चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 20 नवंबर को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के गवर्नर जैरी मेटपरी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लिया।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और न्यूजीलैंड अच्छे दोस्त हैं। दोनों पक्ष एक दूसरे का सम्मान करते हैं, व्यापक क्षेत्रों में आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाते हैं। चीन-न्यूजीलैंड संबंध भिन्न राजनीतिक व्यवस्था, भिन्न संस्कृति और विकास के भिन्न चरण होने वाले देशों के बीच संबंधों के आदर्श मिसाल हैं। भविष्य में हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग की विशाल संभावना है। आशा है कि मेरी यात्रा के जरिए चीन-न्यूजीलैंड संबंधों के विकास की योजना बनाई जाएगी, ताकि दोनों देशों की जनता को फायदा मिल जाए।
मेटपरी ने कहा कि यह शी चिनफिंग की तीसरी न्यूजीलैंड यात्रा है। माओरी जाति की परंपरा के अनुसार तीन बार आने के बाद मेहमान परिजन बन गया है। आशा है कि न्यूजीलैंड और चीन सहयोग मजबूत करने के साथ साथ सांस्कृति आदान-प्रदान भी बढ़ाएंगे।
(ललिता)