चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने 19 सितंबर को कहा कि चीन और भारत के नेताओं ने चीन-भारत संबंधों और व्यापक सहयोग के विकास करने पर अहम समहतियां हासिल की हैं।
उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा समाप्त हो गई है और सफल भी रही। उन्होंने भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंध को और आगे बढ़ाने पर समानता हासिल की।
होंग लेइ ने कहा कि चीन और भारत उच्च स्तरीय आवाजाही, रेलवे निर्माण, औद्योगिक पार्क, स्वच्छ ऊर्जा, एयरोस्पेस और वित्त आदि क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करेंगे, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में संपर्क व समन्वय पर भी ज़ोर देंगे।
होंग लेइ ने कहा कि चीन का मानना है कि शी चिनफिंग की यह यात्रा नए ज़माने में चीन-भारत के संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
(दिनेश)