चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 18 सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी से भेंट की।
शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने उस दिन सुबह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सार्थक वार्ता की और व्यापक सहमति बनाई। दोनों देशों के नेताओं के विचार में चीन-भारत संबंध अत्यधिक सामरिक स्तर पर हैं। दोनों महान देश पुनरुत्थान की प्रक्रिया में हैं। चीन भारत के बीच आपसी सहयोग से संपूर्ण एशिया के साथ पूरे विश्व पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। वर्तमान में चीन-भारत संबंध एक नए शुरुआती बिंदु पर हैं, शी ने कहा कि हमारे सामने नए विकास के अवसर हैं। हमें शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों यानी पंचशील के आधार पर सहयोग और विस्तार करना चाहिए और सभी मतभेदों का सही तरीके से समाधान करना चाहिए, ताकि चीन-भारत संबंधों का सक्रिय रूप से विकास किया जा सके।
अंसारी ने कहा कि शी चिनफिंग की मौजूदा भारत यात्रा चीन-भारत संबंध के लिए एक नई शुरूआत है। चीन और भारत को आपस में गहरा विश्वास, अच्छे पड़ोसी संबंध और सहयोग को मजबूत करना चाहिए।
शी चिनफिंग ने भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से भी भेंट की।
(मीरा)