चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की पत्नी श्रीमती फेंग लीयुआन ने 18 सितंबर को नई दिल्ली में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल का दौरा किया। जहां पर प्रधानाध्यापक और छात्रों ने गर्मजोशी से उनका का स्वागत किया। छात्रों के हाथों में दोनों देशों के राष्ट्रीय झंडे लहराते हुए और चीनी में "नीहाओ" बोलते हुए उनके आने का स्वागत किया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने श्रीमती फेंग लीयुआन को चीन के साथ सहयोग और आदान-प्रदान की स्थिति के बारे में परिचित करवाया। इस स्कूल ने चीनी भाषा को वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप वर्गीकृत किया है और शांगहाई चिनयुआन माध्यमिक विद्यालय के साथ मित्रवत सहयोग बनाया है। श्रीमती फेंग लीयुआन ने दूरस्थ वीडियो के माध्यम से दोनों स्कूलों के ताईची और योग कोर्स को देखा। इसके साथ-साथ उन्होंने भारतीय छात्रों द्वारा प्रदर्शित कविता और पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन का भी आनंद लिया।
प्रधानाध्यापक के आमंत्रण में श्रीमती फेंग लीयुआन ने ब्रश के साथ कागज़ पर चार चीनी अक्षर लिखे और इसका अर्थ समझाया। अंत में उन्होंने स्कूल को चीनी पुस्तक, शिक्षा से संबंधित सीडी औऱ स्टेशनरी उपहार के रूप में भेंट किया, इसके साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को गले से लगाया, उन्हें प्यार से चुम्बन दिया और उसके साथ समूह में खड़े होकर फोटो खिंचवायी। श्रीमती फेंग ने कहा कि वे हमेशा बच्चों की मुस्कान को याद रखेंगी और भारतीय मित्रों को चीन आकर अधिक देखने के लिये आमंत्रित किया, ताकि आपसी समझ बढ़ाते हुए चीन-भारत मित्रता को हमेशा के लिये विरासत का रूप दिया जा सके।
(अंजली)