शी चिनफिंग ने मोदी को चीन आने का निमंत्रण दिया
2014-09-18 20:47:08 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 18 सितंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता की।
मोदी ने फिर एक बार शी चिनफिंग का स्वागत किया और अपने जन्मस्थल गुजरात का दौरा करने पर शी चिनफिंग के प्रति आभार प्रकट किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि गुजरात दौरे ने मुझपर गहरी छाप छोड़ी है। चीन के थांग राजवंश के भिक्षु ह्वेन त्सांग ने गुजरात की यात्रा के बाद बौद्ध धर्म को चीन में प्रसारित किया और मेरे जन्म स्थल शानशी प्रांत की राजधानी शीआन में बौद्ध धर्म का प्रचार किया। बौद्ध धर्म का चीन की संस्कृति पर गहरा प्रभाव पड़ा है। मैं शीआन के दौरे के लिए मोदी को आमंत्रित करता हूं और उनका स्वागत करता हूं।
मोदी ने प्रसन्नता के साथ शी चिनफिंग का निमंत्रण स्वीकार कर कहा कि वे अगले वर्ष चीन का दौरा करेंगे।
(ललिता)