ईबोला के खिलाफ़ चीन एक बार फिर मदद देगा, शी चिनफिंग
2014-09-18 19:01:56 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 18 सितंबर को नई दिल्ली में घोषणा की कि चीन सरकार एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईबोला के खिलाफ़ सहायता देगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पश्चिमी अफ्रीका में ईबोला की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, जिससे चीन और भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने गंभीर चुनौतियां पैदा हुईं। ईबोला के खिलाफ़ लाईबेरिया, सियरा लियोन और गिनी के लिए चीन सरकार ने पहले दी गई दो खेपों की सहायता के आधार पर एक बार फिर उक्त तीनों देशों को 20 करोड़ युआन, खाद्य पदार्थ और सामग्री देने का फैसला किया। साथ ही चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन और अफ्रीकी संघ को अलग-अलग 20 लाख डॉलर देगा।
(श्याओ थांग)