पाकिस्तान की दुनिया न्यूज वेबसाइट ने 18 सितंबर को"शी चिनफिंग की भारत यात्रा में व्यापारिक निवेश सबसे बड़ी अपेक्षा"शीर्षक लेख जारी किया। इसमें कहा गया है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 18 सितंबर को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात पहुंचकर तीन दिवसीय भारत यात्रा शुरू की। वर्तमान यात्रा में शी चिनफिंग द्विपक्षीय व्यापार व पूंजी-निवेश पर भारत के साथ सहयोग बढ़ाएंगे।
इस लेख में द हिंदू द्वारा 17 सितंबर को जारी एक लेख के हवाले से कहा गया है कि चीन-भारत संबंध 21वीं सदी में सबसे गतिशील द्विपक्षीय संबंधों में से एक है। शी चिनफिंग की वर्तमान यात्रा का पहला पड़ाव गुजरात है, न कि दिल्ली। दोनों पक्षों ने भी सिलसिलेवार समझौतों पर हस्ताक्षर किये, जिससे यह जाहिर है कि चीन व भारत के संबंधों के गरम होने का रुझान नजर आ रहा है। लेकिन लेख में यह भी कहा गया है कि पिछले कई दशक से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और चीन की बढ़ती आर्थिक और सैन्य शक्ति पर भारत की चिंता दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिए चुनौती भी है।
(मीनू)