चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 17 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचकर भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा शुरु की। 18 सितंबर को भारतीय मीडिया ने प्रमुख स्थान पर शी चिनफिंग की यात्रा की रिपोर्ट पेश की।
द हिन्दू वेबसाइट ने शी चिनफिंग और पत्नी फङ लीयुआन एक साथ झूले पर बैठते हुए फो़टो प्रकाशित कर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने अहमदाबाद में शी चिनफिंग का स्वागत किया। दोनों ने मित्रवत और सहज माहौल में बातचीत की। 18 सितंबर को दोनों नेता नई दिल्ली में वास्तविक वार्ता करेंगे।
हिन्दुस्तान के वेबसाइट ने लेख प्रकाशित कर कहा कि 17 सितंबर को शी चिनफिंग ने मोदी का जन्मस्थान गुजरात पहुंचकर भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरु की, दोनों नेताओं ने मित्रवत बातचीत की और ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
दैनिक भास्कर ने लिखा कि शी चिनफिंग की मौजूदा यात्रा ने भारत में चीन के पूंजी निवेश बढ़ाने का संकेत दिया है। दोनों देश गुजरात में औद्योगिक पार्क स्थापित करने से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
(श्याओ थांग)