Web  hindi.cri.cn
    गुजरात में शी चिनफिंग का गर्मजोशी से स्वागत
    2014-09-18 11:02:56 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग 17 सितंबर को अपने तीन दिवसीय भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुँचे जहाँ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने स्नेहपूर्ण तरीके से मुलाकात की और उसके बाद साबरमती आश्रम गये। दोनों शीर्ष नेताओं ने साबरमती के रिवरफ्रंट का दौरा भी किया।

    शी चिनफिंग के स्वागत में मोदी ने कहा, "शी चिनफिंग की भारत यात्रा की शुरूआत मेरे गृहभूमि गुजरात से हो रही है। इस पर गुजरात की जनता को गर्व महसूस हो रहा हैं। भारत व चीन दो शरीर एक भावना है। मेरे द्वारा प्रस्तुत यह वाक्य भारत में बहुत प्रचलित है। भारत व चीन के अंग्रेजी नाम के पहले दो अक्षरों को मिलाने से अंग्रेजी में "इंच" बनता है।" मोदी ने इंडिया-चाइना को "इंच" और "मिलेनियम ऑफ एक्सेप्शनल सिनर्जी" (माइल्स यानी जबर्दस्त समन्वय की सदी) की संज्ञा दी है।

    मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा, "चीन व भारत दोनों महत्वपूर्ण पड़ोसी देश और प्राचीन सभ्यता वाले देश हैं। इसके अलावा दोनों बड़े विकासशील देश भी हैं। दोनों को एक दूसरे का सम्मान करके एक दूसरे से सीखना चाहिए और हाथ मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए। मेरी इस बार की यात्रा मैत्रीपूर्ण और सहयोग की यात्रा है। हमें वास्तविक राह पर चलकर चीन-भारत संबंध को आगे बढ़ाना चाहिए। मैं आपके साथ इस मिशन को पूरा करने को तैयार हूं।"

    भारत और चीन के बीच तीन समझौते हुए। चीन के क्वांगतुंग प्रांत और गुजरात में समझौता, गुजरात में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का समझौता, और क्वांगचो एवं अहमदबाद के बीच 'सिस्टर सिटी' बनाने का समझौता।(श्याओयांग)

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040