चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 17 सितंबर को श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा समाप्त कर भारत के लिए रवाना हुए। यह राष्ट्राध्यक्ष बनने के बाद शी चिनफिंग की पहली श्रीलंका यात्रा है।
श्रीलंका में शी चिनफिंग और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने राजनिति, अर्थव्यवस्था, पूंजी और संस्कृति आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं की साक्षी में 20 से अधिक सहयोग समझौते संपन्न किए गए।
21वीं शताब्दी समुद्री रेश्मी मार्ग का विचार साकार करना शी चिनफिंग की मालदीव, श्रीलंका और भारत यात्रा की प्राथमिकता बन गया। मुलाकात में शी चिनफिंग और राजपक्षे ने इस योजना को बढ़ाने की इच्छा जताई।
शी चिनफिंग की श्रीलंका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने चीन-श्रीलंका मुक्त व्यापार वार्ता शुरू करने की घोषणा भी की। औपचारिक समझौता यात्रा के बाद संपन्न होने की संभावना होगी।
(ललिता)