चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 16 सितम्बर को कोलंबो पहुंचकर श्रीलंका की राजकीय यात्रा की शुरुआत की।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग स्थानीय समय के अनुसार 11 बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में पहुंचे। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और उनकी पत्नी ने हवाई अड्डे पर राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फङ लीयुआन का सहृदय स्वागत किया। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और चीनी प्रतिनिधि मंडल के लिये राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन भी किया था।
राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और श्रीलंका के बीच मित्रता का इतिहास बहुत पुराना है। चीन और श्रीलंका आपसी अच्छे भाई, भागीदार और गहरे मित्र हैं। शी चिनफिंग ने कहा कि मुझे आशा है कि इस यात्रा के दौरान मैं श्रीलंका के नेताओं के साथ अपनी मित्रता को और प्रगाढ़ करूंगा, हम दोनों आपसी सहयोग की योजना बनाएंगे और चीन-श्रीलंका संबंधों की नई इबारत लिखेंगे। इसके अलावा इस यात्रा से चीन-श्रीलंका और दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता को और अधिक मजबूत बनाएंगे।
गौरतलब है कि मालदीव की राजकीय यात्रा के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग श्रीलंका के लिये रवाना हुए।
(हैया)