चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 14 सितंबर से मालदीव, श्रीलंका और भारत समेत तीन दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा शुरू की है। शी चिनफिंग की दक्षिण एशिया की यात्रा पर नेपाली मीडिया में चर्चा जारी है।
नेपाली कांतिपुर वेबसाइट की 14 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार शी चिनफिंग की तीन दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा करना चीन का अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को बढ़ाने के साथ समान रूप से विकास को बढ़ावा देने के लिये उठाया गया महत्वपूर्ण राजनयिक कदम है।
नेपाली कारोबार डेली वेबसाइट की 14 सितंबर की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग हाल ही में भारत की यात्रा करने वाले हैं। वर्तमान यात्रा में चीन और भारत में भारी उत्साह दिखाई देता है। रिपोर्ट के अनुसार चीन और भारत के बीच सीमा मुद्दे की समस्या के मौजूद होने के बावजूद विश्वास है कि वर्तमान यात्रा से दोनों देशों के आर्थिक और राजनीतिक संबंधों में और विकास होगा। (मीनू)