चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की मालदीव यात्रा के अवसर पर चीन और मालदीव ने 15 सितंबर को संयुक्त विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति के अनुसार मालदीव चीन द्वारा प्रस्तुत 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण के प्रस्ताव पर सक्रियता के साथ भाग लेगा। दोनों पक्षों ने समुद्री मामलों, समुद्री अर्थव्यवस्था, समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनाई है।
इसके अलावा दोनों पक्षों ने चीन-मालदीव आर्थिक और व्यापारिक संयुक्त आयोग की स्थापना पर भी अपनी सहमति जतायी और इस वर्ष इसका पहला सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में व्यावाहारिक सहयोग और दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ाने की योजना बनायी जाएगी।
मालदीव इस बात पर चीन का आभारी है कि लंबी अवधि में चीन मालदीव के आर्थिक औऱ सामाजिक विकास में निस्वार्थ मदद देता है। कहा गया है कि चीन लगातार मालदीव में पूंजी-निवेश करने के लिए चीनी कंपनियों का प्रोत्साहन करता रहेगा। चीन सरकार ने माले हवाई अड्डे वाले द्वीप पर पुल के निर्माण की परियोजना के लिये समर्थन देने पर विचार करने को कहा है। (मीनू)