श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 16 और 17 सितंबर को श्रीलंका की यात्रा करेंगे। इस दौरान दोनों देश बुनियादी संस्थापन, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान आदि क्षेत्रों में सिलसिलेवार सहयोग समझौते संपन्न करेंगे।
श्रीलंका के केन्द्रीय बैंक के महानिदेशक अजित निवर्द कब्राल ने कहा कि श्रीलंका और चीन के बीच आर्थिक संबंधों का तेज विकास कायम रहना दोनों देशों के लिए अहम है। विश्वास है कि भविष्य के कुछ सालों के बाद चीन दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश बनेगा। इसलिए चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौता संपन्न करना श्रीलंका के लिए लाभदायक है।
चीन स्थित श्रीलंका के राजदूत रंजीत उयांगोदा ने कहा कि श्रीलंका शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत समुद्री रेशम मार्ग के विचार का स्वागत करता है। आशा है कि श्रीलंका मौके का फायदा उठाकर अर्थव्यवस्था और संस्कृति का विकास करेगा।
(ललिता)