शी चिनफिंग के स्वागत के लिए तैयार भारत
2014-09-15 19:04:02 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की होने वाली भारत यात्रा चीन-भारत संबंधों के विकास की नई दिशा तय करेगी। भारतीय व्यापार मंत्री निर्मला सीतारमन ने हाल में हुए साक्षात्कार में यह बात कही।
उन्होंने चीन-भारत संबंधों का सिंहावलोकन करने के बाद कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों के विकास को गति देने की कोशिश कर रहे हैं और चीन के साथ राजनीतिक व आर्थिक सहयोग मजबूत करना चाहते हैं। वहीं शी चिनफिंग ने भी मोदी के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई। निर्मला सीतारमन ने चीन द्वारा प्रस्तुत ओवरलैंड और समुद्री रेश्मी मार्ग के निर्माण पर भी ध्यान दिया।
द हिन्दू, दैनिक भास्कर और टाइम्स ऑफ इंडिया आदि ने हाल में शी चिनफिंग की भारत यात्रा पर व्यापक रिपोर्टें कीं।
(ललिता)