Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग के दौरे से चीन-भारत संपर्क और मजबूत
    2014-09-15 18:43:52 cri

    हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट ने"चीन और भारत शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान ऊर्जा व रेलवे जैसे क्षेत्रों में पूंजी निवेश पर विचार विमर्श करेंगे"शीर्षक रिपोर्ट पेश की। जिसमें कहा गया कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान चीन और भारत द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक संबंध को आगे बढ़ाने के लिए कई संधियों पर हस्ताक्षर करेंगे। जिनमें बुनियादी संस्थापन निर्माण, उद्योग, ऊर्जा और रेलवे जैसे क्षेत्र शामिल हैं। चीन को आशा है कि भारत के साथ ज्यादा व्यापक सहयोग करेगा, ताकि इन दो बड़े बाज़ारों वाले देशों के बीच संपर्क ज्यादा घनिष्ठ होगा।

    वहीं हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट ने"चीन और भारत वार्ता के माध्यम से सीमा मुद्दे का समाधान करने में सक्षम हैं"शीर्षक लेख प्रकाशित कर कहा कि चीन और भारत वार्ता के जरिए उचित तरीके से सीमा विवाद का समाधान कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो बड़े विकासशील देशों के रूप में चीन और भारत स्थिर वातावरण में सहयोग मज़बूत करना विश्व की स्थिरता व शांति के लिए उल्लेखनीय योगदान करेगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040