Web  hindi.cri.cn
    भारत स्थित चीनी नये राजदूत का मानना, शी चिनपिंग की यात्रा चीन-भारत संबंध में मील का पत्थर साबित होगा
    2014-09-15 14:24:20 cri

    इस हफ्ते 17 से 19 सिंतबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपिंग भारत की यात्रा करेंगे। राष्ट्राध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। उनकी इस यात्रा से पहले भारत स्थित चीन के नये राजदूत ल यू चंग ने भारत स्थित चीनी मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि शी चिनपिंग की यात्रा चीन और भारत दोनों देशों के संबंधों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।

    उन्होंने कहा कि चीन और भारत दोनों राष्ट्रीय पुनरुत्थान के महत्वपूर्ण काल से गुजर रहे हैं। शी चिनिपिंग की इस यात्रा से चीन और भारत दोनों की विकास की रणनीतियों के जुडाव, एक दूसरे की पूर्ति और एक दूसरे के विकास के अनुभवों के आदान प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। इस यात्रा से एशिया और विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि पर महत्वपूर्ण प्रभाव भी पड़ेगा।

    ल यू छंग ने जानकारी दी कि भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय संबंधों के भावी विकास के लिए रणनीतिक योजना बनाएंगे और दोनों देशों के वर्तमान रणनीतिक संबंधों का स्तर उन्नत करेंगे और व्यापक अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान भी करेंगे। आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में दोनों पक्षों को लगभग बीस समझौतों पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। सांस्कृतिक क्षेत्र में दोनों देश भी सिलसिलेवार कार्यक्रम बनाएंगे ।

    चीन-भारत सीमा मुद्दे की चर्चा करते हुए ल यू छंग ने बताया कि यह बीते समय में छोडा गया एक प्रश्न है। कई वर्षों से दोनों देशों के नेताओं ने इसके समाधान में अथक कोशिशें की हैं। दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही का प्राचीन इतिहास और सहयोग की विशाल भावना होने की तुलना में मौजूदा मुद्दे बौने के समान हैं। वर्तमान में चीन-भारत संबंध जोर शोर से विकास के ऐतिहासिक मौके का सामना कर रहा है। दोनों पक्षों को यह सोचना चाहिए कि सीमा मुद्दा को दोनों देशों के विकास व समृद्धि के बड़े लक्ष्य में शामिल करना चाहिए और इसका समुचित नियंत्रण एवं निपटारा करना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर दोनों पक्षों के पास पर्याप्त इच्छा शक्ति है, तो दोनों के लिए स्वीकार्य उपाय निकाला जा सकेगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040