शांगहाई सहयोग संगठन का 14वां शिखर सम्मेलन 12 सितंबर को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शीचिनपिंग, कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नज़रबायेव, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अटम्बायेव, रूसी राष्ट्रपति पुतिन, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति राखमोनोव और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति कारिमोव ने इसमें भाग लिया। शी चिनफिंग ने बैठक में कहा कि हमें समान भाग्य और हित की जागरूकता को मजबूत कर सच्चे मन से सहयोग कर क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखना चाहिए, समान विकास और समृद्धि के स्वप्नों को पूरा करना चाहिए ताकि शांगहाई सहयोग संगठन का तंत्र अधिक व्यापकता के साथ संपूर्ण हो सके ,सहयोग अधिक चौतरफा हो सके, समंव्य अधिक सुचारू बने, वैदेशिक खुलापन अधिक बड़ा हो सके और इस क्षेत्र की जनता को लिए अधिक लाभ मिले।
1 2 3