चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपिंग ने 12 सितंबर को दुशान्बे में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अलमाज़्बेक अतम्बायेव से वार्ता की।
शी ने बल देते हुए कहा कि चीन किसी भी बहाने से मध्य एशियाई देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने के लिये किसी भी देश का कड़ाई से विरोध करता है। चीन किर्गिज़स्तान के साथ सीमा नियंत्रण और साइबर आतंकवाद विरोधी कार्य समेत क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करना चाहता है।
अतम्बायेव ने कहा कि चरमपंथी, अलगाववादी और अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी शक्तियां दोनों देशों के सामने समान रूप से मौजूद बड़ा खतरा है। किर्गिस्तान तथाकथित पूर्वी तुर्किस्तान का विरोध करने के लिये चीन का मज़बूत समर्थन करता है। किर्गिस्तान को आशा है कि चीन किर्गिज़स्तान के निर्माण का समर्थन जारी रखेगा और किर्गिज़स्तान के रेलवे, मार्गों के निर्माण और विद्युत योजनाओं में सक्रीयता से हिस्सा लेगा। (लिली)