चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 11 सितंबर को दुशान्बे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुटिन और मंगोलियाई राष्ट्रपति शाक्य एल्बेगदोर्ग को साथ त्रीदेशीय शिखर वार्ता में हिस्सा लिया।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन, रूस और मंगोलिया अच्छे पड़ोसी और अच्छे मित्र हैं। तीनों देशों की विकसित रणनीति एक दूसरे के हित में है। चीन ने रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र के निर्माण वाला प्रस्ताव पेश किया है, जिसपर रूस और मंगोलिया में सक्रिय प्रतिक्रियाएं मिली हैं। हम रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र को रूस के यूरोप-एशिया रेलवे, मंगोलिया में घास-मैदान मार्ग को जोड़ सकेंगे, चीन-मंगोलिया-रूस आर्थिक कॉरिडोर का निर्माण करते हुए रेल, राजमार्ग जैसे क्षेत्रों में आपसी संपर्क मज़बूत करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग का विकास करेंगे।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन, रूस और मंगोलिया को शांगहाई सहयोग संगठन के ढांचे में सहयोग करना चाहिए, ताकि समान रूप से क्षेत्र की सुरक्षा की जा सके और समान विकास साकार किया जाए। इसके साथ ही तीनों देशों को अंतरराष्ट्रीय सहयोग मज़बूत करते हुए शांतिपूर्ण तरीका अपनाकर वार्ता के माध्यम से अंतरारष्ट्रीय विवादों और संवेदनशील मुद्दों के राजनीतिक समाधान को आगे बढ़ाना चाहिए।
पुतिन ने कहा कि चीन द्वारा प्रस्तुत रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र के निर्माण वाले प्रस्ताव से त्रीदेशीय सहयोग के लिए नया अवसर प्रदान किया गया है। तीनों देशों को अपनी-अपनी विकसित योजनाओं को साथ मिलकर ऊर्जा और यातायात जैसे क्षेत्रों में दीर्घकालिक स्थिर सहयोग संबंध स्थापित करना चाहिए।
वहीं एल्बेगदोर्ग ने कहा कि मंगोलिया चीन और रूस के बीच अधिक घनिष्ठ मित्रवत औऱ सहयोगी संबंधों के विकास को रणनीतिक तौर पर महत्व देता है। उन्हें आशा है कि मंगोलिया चीन और रूस से साथ मिलकर सहयोग करते हुए यातायात समेत बुनियादी संस्थापनों के निर्माण और सीमा पार परिवहन व्यवस्था को बेहतर बना सकेंगे। (श्याओ थांग)