थाए पर्वतमाला
2014-04-01 11:07:14 cri
थाए पर्वतमाला चीन की पांच मुख्य पर्वतमालाओं में से एक है। यह पूर्वी पर्वतमाला के नाम से प्रख्यात है। चोटी पर से चार अजीबोगरीब दृश्य दिखाई देते हैः"उगता हुआ सूर्य", "सूर्यास्त का सौन्दर्य", "सुनहरी पट्टी की तरह पीली नदी", "बादल को धरने की सफेद तश्तरी"। अन्य रमणीक स्थानों में "जेड सम्राट का ताज", "चानलू मन्दिर", "लिडं खड़ी चट्टान"और "फूचाओ विहार"आदि हैं। क्रमिक कालों के कवियों द्वारा पर्वत के सौन्दर्य पर लिखी गई कविताएं पहाड़ की तलहटी से ऊपर की ओर जाने वाले रास्ते की लघु शिलाओं पर खुदी हुई है।