सूचओ
2014-04-01 10:59:12 cri
याडंत्सी नदी के डेल्टा के दक्षिण में और थाएहू झील के पूर्व में स्थित सूचओ, जिसके पश्चिम में पहाड़ी भूमि फैली है और पूर्व में पानी का फैलाव है, नदियों और झीलों का एक मनोहर संगम है।
सूचओ अपने उद्यानों के लिए मशहूर है। नीची भूमि में झीलें खोदकर, उच्च भूमि पर मिट्टी व पत्थर के टीले बनाकर, पुल व मंडप खड़े कर और पेड़ व फूल के पौधे लगाकर इस तरह के उद्यानों का निर्माण 3000 वर्ष पहले किया गया था। यहां सुडं, य्वान, मिडं और छिडं राजवंशों में बनाए गए विभिन्न प्रकार के उद्यान हैं।