Web  hindi.cri.cn
300 विदेशी लोगों ने देखा"लॉन्ग मार्च की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी"
2016-10-16 16:57:54 cri

जब जीत का जज्बा हो तो हर मुश्किल से मुश्किल जंग जीती जा सकती है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में लाल सेना की लॉन्ग मार्च की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर सीपीसी की केंद्रीय समिति ने 10 अक्टूबर को पेइचिंग में "वीर महाकाव्य और अविनाशी मील का पत्थर" शीर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया।

इस प्रदर्शनी में लॉन्ग मार्च का इतिहास और चीनी लाल सेना के जज्बे और साहस की दास्तान बतायी गई, साथ ही लॉन्ग मार्च से जुड़ी अनेकानेक मूर्तियों और चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।

अक्टूबर 1934 से अक्टूबर 1936 की अवधि के दौरान, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने युद्ध के माहौल और अत्यंत कठोर प्राकृतिक परिस्थितियों में लाल सेना का नेतृत्व कर लॉन्ग मार्च किया। इस असाधारण अभियान से चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी तथा चीनी क्रांति की विजय हुई और चीन की जातीय मुक्ति के लिए मजबूत नींव रखी गयी। लॉन्ग मार्च, जिसने असफलता से सफलता की कहानी लिखी, एक अभूतपूर्व चमत्कार किया और चीन के क्रांतिकारी इतिहास का एक शानदार अध्याय लिखा, उसने चीन राष्ट्र और संपूर्ण मानव जाति को जीत का जज्बा दिया। लॉन्ग मार्च की विजय चीनी क्रांति और चीनी राष्ट्र के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखी गई।

इस प्रदर्शनी के एक आयोजनकर्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य लॉन्ग मार्च की विचारधारा व भावना को आगे ले जाना और राष्ट्रीय कायाकल्प के मिशन को पूरा करने और महान चीनी सपने को साकार करने के लिए पार्टी के सभी सदस्यों और सभी जातीय समूहों के लोगों को प्रोत्साहित करना है।

1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040