ईरान के परमाणू मुद्दे से संबंधित पक्षों को वार्ता के माध्यम से इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान पर विश्वास करना चाहिए, साथ ही वास्तविक रुख अपनाकर इस मसले के सर्वांगीर्ण, दीर्घकालिक और अच्छी तरह समाधान की और आगे बढ़ाना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुयिनंग ने 18 फरवरी को पेइचिंग में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणू मुद्दे से संबंधित छह देशों और ईरान ने नए चरण की वार्ता शुरु की, चीनी उप विदेश मंत्री ली पाओतोंग इस में भाग ले रहे हैं। ह्वा छुनयिंग का कहना है कि ईरान का परमाणू मुद्दा बहुत जटिल है, जो विभिन्न पक्षों के अहम हितों से जुड़ा हुआ है। इन विभिन्न पक्षों की समान कोशिशों के जरिए यह सवाल का शांतिपूर्ण समाधान हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि नए दौर की वार्ता के प्रति चीन का विचार है कि विभिन्न पक्षों को इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान पर विश्वास करने के साथ साथ वास्तविक और वस्तुगत रुख अपनाना चाहिए।
(श्याओ थांग)