चीन में युवाओं को मिल रहे हैं आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर

2022-04-24 19:52:03

चीन में युवाओं को मिल रहे हैं आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर_fororder_11.JPG

चीन में हुए विकास और प्रगति की झलक युवाओं में भी देखी जा सकती है। चीन की युवा पीढ़ी आत्मविश्वास से भरी हुई है, साथ ही उसमें ज्ञान हासिल करने के लिए ललक दिखती है। जो चीन को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में बहुत अहम भूमिका निभा रही है। यह कहा जा सकता है कि आज चीनी युवाओं के पास अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए तमाम मौके हैं। चीन सरकार युवाओं की ताकत को समझती है, यही कारण है कि समय-समय पर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

इसी क्रम में हाल में चीन में युवाओं के बारे में एक श्वेत पत्र जारी किया गया है। जिसके मुताबिक चीन की वर्तमान युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा वातावरण मिल रहा है। साथ ही उन्हें अपनी दक्षता को मजबूत करने लिए भी अवसर हासिल हो रहे हैं। जो एक अच्छा संकेत है।

यहां बता दें कि इस श्वेत पत्र का शीर्षक नए युग में चीन के युवा है, जिसके मुताबिक आज के युवा चीन के इतिहास में सबसे अच्छे दौर में रह रहे हैं।

चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा जारी अहम दस्तावेज में नए युग में देश के युवाओं के विकास में उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है। इसके साथ ही इसमें युवाओं की भावना को भी दर्शाया गया है।

दस्तावेज के अनुसार चीन में वर्तमान में युवा अधिक समान और उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक अवसरों का आनंद ले रहे हैं क्योंकि देश में शिक्षा को उच्च प्राथमिकता दी जाती है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि युवाओं के करियर के विकल्प तेजी से विविध और बाजार उन्मुख होते जा रहे हैं। इसके कारण युवा विकास के व्यापक अवसरों के साथ-साथ अधिक गतिशीलता का लाभ उठा रहे हैं।

इतना ही नहीं श्वेत पत्र के अनुसार, समन्वित क्षेत्रीय विकास के लिए रणनीति के विस्तार के साथ युवा विभिन्न क्षेत्रों में जाने लगे हैं। जबकि पहले वे आर्थिक रूप से विकसित दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में जाने को प्राथमिकता देते ते। लेकिन अब उनकी पसंद बदल रही है। क्योंकि उन्हें कई नव विकसित क्षेत्रों में नौकरी के अच्छे अवसर हासिल हो रहे हैं।

इसके साथ ही चीनी समाज में निष्पक्षता और न्याय आदि की स्थिति में लगातार सुधार देखा गया है और लोगों के अधिकारों और हितों की प्रभावी ढंग से रक्षा हो रही है। जिसकी वजह से नए युग में युवाओं को बेहतर कानूनी वातावरण में आगे बढ़ने के मौके हासिल हो रहे हैं। वे सरकार द्वारा लागू की गयी विभिन्न नीतियों का लाभ ले रहे हैं।

इस दौरान वर्ष 2020 में युवाओं के बीच सर्वेक्षण किया गया, जिसमें चीन के अधिकांश युवाओं ने  चीनी विशेषता वाले समाजवाद का समर्थन किया। वहीं चीनी युवा राष्ट्र की उन्नति और समृद्धि के प्रति भी आशावान दिखे।

इससे जाहिर होता है कि विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाले देश में युवाओं को अपना भविष्य संवारने के लिए अच्छे और पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। जो कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं।

अनिल पांडेय

रेडियो प्रोग्राम