ज़ेलेंस्की :मारियुपोल में फंसे लोगों को मारा गया तो वार्ता से हट जाएगा यूक्रेन

2022-04-24 18:48:19

अगर मारियुपोल में फंसे लोगों को मारा गया या रूस "कब्जे वाले क्षेत्रों" में तथाकथित जनमत संग्रह करेगा , तो यूक्रेन रूस के साथ वार्ता से हट जाएगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने 23 अप्रैल को यह बात कही।

यूक्रेनी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने एक संवाददाता सम्मेलन में ज़ेलेंस्की के भाषण का हवाला देते हुए लिखा कि अगर मारियुपोल में फंसे यूक्रेनी लोगों को मार दिया जाए या रूस "कब्जे वाले क्षेत्रों" में जनमत संग्रह के लिए उकसाएगा, तो यूक्रेन रूस के साथ आगे की वार्ता करने से इनकार कर देगा। उन्होंने आगे कहा कि अब यूक्रेन के लिए सैन्य साधनों के माध्यम से मारियुपोल की नाकेबंदी को हटाना असंभव है।

उन्होंने अपील की कि युद्ध समाप्त होने तक यूक्रेन को रूस के साथ वार्ता करने के हर अवसर का इस्तेमाल करना होगा।

रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने 21 अप्रैल को कहा कि रूसी सेना ने अज़ोव स्टील उद्यम को छोड़कर मारियुपोल शहर के अन्य क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया है। उसी दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सेना को मारियुपोल के आज़ोव स्टील उद्यम पर हमला न करने का आदेश दिया।  

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम