अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा व नीदरलैंड यूक्रेन को और ज्यादा भारी हथियार देंगे

2022-04-20 16:44:13

19 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आदि नेताओं के साथ वीडियो के जरिए बातचीत की।

अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने यूक्रेन को और ज्यादा  हथियार मुहैया करने की घोषणा की। 

इस मामले से जुड़े विशेषज्ञों ने 19 अप्रैल को कहा कि अगले कुछ दिनों में बाइडेन यूक्रेन को सैन्य सहायता के एक नए दौर की घोषणा करेंगे, जो पिछले सप्ताह की 80 करोड़ डॉलर वाली सैन्य सहायता के समान होगा। अगर खबर सही है, तो रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने बाद से यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता का पैमाना 3 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंच जाएगा।  

रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अप्रैल को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने सोशल मीडिया पर कहा कि नीदरलैंड यूक्रेन को बख्तरबंद वाहन आदि भारी हथियार प्रदान करेगा। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से फोन पर बातचीत की और यूक्रेन के प्रति समर्थन जताया।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम