महामारी की स्थिति में चीनी अर्थव्यवस्था का स्थिर विकास आसान नहीं

2022-04-19 10:32:15

महामारी की स्थिति में चीनी अर्थव्यवस्था का स्थिर विकास आसान नहीं_fororder_yang-1

चीन सरकार द्वारा 18 अप्रैल को जारी पहली तिमाही की जीडीपी से जाहिर है कि चीन की जीडीपी 270.2 खरब युआन तक पहुंची, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 4.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जटिल अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण और गंभीर घरेलू महामारी स्थिति के दौर में चीन का आर्थिक विकास आसान नहीं है।

आम तौर पर इस साल की पहली तिमाही में चीनी अर्थतंत्र की बहाली हुई है और प्रमुख आर्थिक सूचकांक उचित दायरे में रही है, जिसके कारण अनिश्चित विश्व अर्थतंत्र में स्थिरता डाली है।

चीन-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जारी 2022 चीनी वाणिज्य वातावरण जांच रिपोर्ट से जाहिर है कि चीन अभी भी 60 प्रतिशत   उद्यमों द्वारा वैश्विक पूंजी निवेश करने के प्रमुख स्थानों में से एक है। 66 प्रतिशत उद्यमों ने इस साल चीन में निवेश बढ़ाने की योजना बनायी है।

चीन जिम्मेदार रुख से वैश्विक उद्योग श्रृंखला के स्थिर प्रचलन को बनाए रखने की पूरी कोशिश करता है। इस साल की पहली तिमाही में चीन के विदेशी व्यापार में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीनी बाजार विश्व बाजार बनने लगा है।

हालांकि देश विदेश के अचानक घटनाओं से चीनी अर्थतंत्र की कई प्रमुख सूचकांक की विकास दर धीमी रही, फिर भी पूरे साल की स्थिति देखी जाय, चीनी अर्थतंत्र की वसूली की स्थिति जारी रही है। चीनी अर्थतंत्र के विकास में भारी निहित शक्ति है और अर्थतंत्र के बेहतर होने का आधार नहीं बदला है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम