नवाचार क्रांति को आकार देता डिज़िटाइज़ेशन

2022-04-18 19:49:30

नवाचार क्रांति को आकार देता डिज़िटाइज़ेशन_fororder_VCG41N961645448

दुनिया भर में फैल रही कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये जिस प्रकार से नवाचारी उपायों को आवश्यकता अनुरूप तेज़ी से अपनाया गया है, जलवायु परिवर्तन से मुक़ाबला करने में भी वैसे ही प्रयासों की जरूरत है।

पिछले कुछ समय से डिज़िटाइज़ेशन, व्यापक स्तर पर नवाचार क्रांति को आकार दे रहा है और उद्योगों की कायापलट हो रही है। इतना ही नहीं, पिछली एक सदी के दौरान पेटेंट कराये जाने की दरों पर नज़र डालें, तो इन सालों में 25 गुना वृद्धि हुई है, यानी हर साल 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। और इस वृद्धि की वजह कई प्रकार की टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बताया गया है।

हमें समझना होगा कि मानव नवाचार को रोका नहीं जा सकता है, मगर इसके निष्कर्ष हमेशा तयशुदा रूप से सामने नहीं आते हैं। नवाचार की दिशा उद्यमियों, शोधकर्ताओं, उपभोक्ताओं, नीति-निर्धारकों द्वारा की गई कार्रवाई का नतीजा होता है, और समाज की जरूरतें तेजी से बदल सकती हैं, जैसे कि कोविड-19 महामारी के तेज़ फैलाव के दौरान देखा गया था।

हाल ही में जारी बौद्धिक सम्पदा मामलों पर यूएन की विशेषीकृत एजेंसी की रिपोर्ट हमें यह समझने में मदद करती है कि हमें मानव चातुर्य को संवारने, दक्षतापूर्ण ढंग से दिशा देने में क्या कुछ करने की ज़रूरत है, ताकि विविध प्रकार की साझा वैश्विक चुनौतियों, जैसे कि जलवायु परिवर्तन, की ओर सर्वाधिक प्रभाव हो सके।

नवाचार क्रांति को आकार देता डिज़िटाइज़ेशन_fororder_VCG111325337756

वैश्विक महामारी की शुरुआत से ही, नवप्रवर्तकों ने अपने प्रयासों को दूरस्थ कामकाज की पृष्ठभूमि में उपजी नई वास्तविकताओं व आवश्यकताओं पर केंद्रित किया। इनमें नए चिकित्सा उत्पादों की आवश्यकता भी थी। उदाहरण के तौर पर, वायरल-रोधी दवाएं और mRNA वैक्सीन, जिनका त्वरित गति से विकास पहले से उभर रहे एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म की सहायता से सम्भव हुआ है, जिसे कोविड-19 के लिये भी इस्तेमाल में लाया गया है।

इस कार्य में देशों की सरकारों द्वारा आर्थिक मदद और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के विविध पक्षकारों ने अपना समर्थन सुनिश्चित किया। परिवहन क्षेत्र में नवाचार साल 1925 के बाद के 30 सालों में दोगुना हो गया, और यह इस अवधि में हर साल 21 फ़ीसदी की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है। 

चिकित्सा नवाचार में भी साल 1960 तक 30 सालों में तीन गुना बढ़ोतरी देखी गयी है, और यह हर साल 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है। इसके अलावा, कम्पयूटर और सम्बद्ध नवाचार में साल 2000 तक के 35 सालों में तीन गुना हुआ है जब इस क्षेत्र में पेटेंट को कुल संख्या का 24 प्रतिशत आंका गया है। वहीं, डिजिटल नवाचार साल 2020 तक के 20 सालों में चार गुना हो गया है, और हर साल 13 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है।

नवाचार क्रांति को आकार देता डिज़िटाइज़ेशन_fororder_VCG211260125033

देखा गया है कि नई टेक्नॉलॉजी के सहारे बड़े पैमाने पर आर्थिक विकास को हासिल करने पर बल दिया जा रहा है। पूर्वी एशिया में, जापान, कोरिया गणराज्य और चीन ने अपनी वैज्ञानिक क्षमता, टेक्नॉलॉजी पूंजी और कुशल श्रम बल के ज़रिये, वैश्विक अर्थव्यवस्था में पूर्ण रूप से एकीकरण किया है।

निम्न-कार्बन उत्सर्जन टेक्नॉलॉजी में वैश्विक नवाचार साल 2012 तक वार्षिक 6 फ़ीसदी की दर बढ़ा, मगर हरित नवाचार में ठहराव दर्ज किया गया है।

(अखिल पाराशर)

रेडियो प्रोग्राम