नयी अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था पर अमेरिका और भारत के बीच मतभेद- जापानी मीडिया

2022-04-14 19:16:16

जापान के अख़बार निहोन केजाई शिंबुन ने 10 अप्रैल को कनाडा के एशिया प्रशांत कोष की अध्ययनकर्ता रूपा सुब्रमण्य का नयी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था पर अमेरिका और भारत के बीच मतभेद पैदा हुए लेख प्रकाशित किया ।

आलेख में कहा गया कि इस अशांत विश्व में विभिन्न देशों के नेता निंरतर नयी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थापना की चर्चा करते हैं । जो बाइडेन ने इस मार्च में कहा कि हमारे नेतृत्व में ही नयी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का जन्म होना है । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नयी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में भारत को विकास की गति तेज करने की जरूरत है ।

लेकिन बाइडेन की चाहत है कि अमेरिका के नेतृत्व वाली व्यवस्था की स्थापना होगी ,जबकि भारत समेत अधिकांश नवोदित देश सिर्फ इस तरह की व्यवस्था को दूसरे विश्व युद्ध की विरासत के रूप में देखते हैं ।

यूक्रेन युद्ध के प्रति विभिन्न देशों के विभिन्न विचारों की तरह अधिकांश नवोदित देश बाइडेन द्वारा पेश तथाकथित नयी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था नहीं चाहते ।(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम