वैश्विक विदेशी मुद्रा भंडार में आरएमबी का अनुपात बढ़ा
रूस टुडे टीवी के अनुसार आईएमएफ द्वारा हाल में जारी सर्वेक्षण में पता चला कि वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में पूरी दुनिया में आरएमबी का विदेशी मुद्रा भंडार 3 खरब 36 अरब 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा, जो वैश्विक विदेशी मुद्रा भंडार का 2.79 प्रतिशत भाग बना।
रिपोर्ट के अनुसार आईएमएफ के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल तीसरी तिमाही में वैश्विक विदेशी मुद्रा भंडार में आरएमबी का अनुपात 2.66 प्रतिशत रहा। वर्ष 2021 के अंत तक आधिकारिक विदेशी मुद्रा भंडार की मुद्रा संरचना में आरएमबी पांचवें स्थान पर रहा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएमएफ के विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक विदेशी मुद्रा भंडार में आरएमबी के अनुपात में बढ़ोतरी होने का कारण है चीन में आर्थिक विकास और आरएमबी का वैश्विकीकरण। वर्तमान में रूस और पश्चिमी देश एक दूसरे पर प्रतिबंध लगाते हैं और विश्व वित्त अव्यवस्थित है। इसी स्थिति में इस साल आरएमबी का अनुपात और बढ़ेगा।
(ललिता)