पर्यटन के क्षेत्र में तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है चीन

2022-03-19 18:59:23

 

चीन ने जिस तेजी से विकास किया है, उसी तेजी से विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यटन इसके प्रमुख उदाहरण हैं। क्योंकि तकनीक का सही उपयोग होने से न केवल समय की बचत होती है, बल्कि लोगों की रुचि भी नवोन्मेष की तरफ बढ़ती है। जैसा कि हम जानते हैं कि चीन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस या एआई को व्यापक तौर पर काम में लाया जा रहा है। अब इसकी मदद पर्यटन क्षेत्र में भी ली जा रही है।

हाल में चीन सरकार द्वारा जारी एक ग्रीन बुक के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 5जी जैसी तकनीकों का विकास पर्यटन उद्योग को बहुत हद तक बदल सकता है और इस क्षेत्र के विकास में भी मददगार साबित होगा।

इस संबंध में  नेशनल एकेडमी ऑफ इकोनॉमिक स्ट्रेटिजी, चाइनीज एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में टूरिज्म रिसर्च सेंटर और सोशल साइंसेज एकेडमिक प्रेस द्वारा उक्त ग्रीन बुक संयुक्त रूप से जारी की गयी है। बताया जाता है कि ग्रीन बुक राष्ट्रीय पर्यटन विकास और इसकी भविष्य की संभावनाओं पर केंद्रित है।

इस बुक में कहा गया है कि तकनीक ने एक ऐसे क्षेत्र के परिवर्तन को गति दी है जिसने महामारी के कारण काफी प्रभावित किया है।

उक्त ग्रीन बुक के लेखक और पेइचिंग इंटरनेशनल स्टडीज यूनिवर्सिटी के सोंग छांगयाओ के मुताबिक ऑनलाइन यात्रा गतिविधियों और नवाचारों में आकर्षण, प्रदर्शनियों और शो से लाइवस्ट्रीमिंग आदि को शामिल किया गया है क्योंकि वर्तमान में लोगों के लिए शारीरिक रूप से यात्रा करना व्यवहारिक नहीं है।

इस क्षेत्र से जुड़े विश्लेषक कहते हैं कि प्रौद्योगिकी रचनात्मक  मार्केटिंग उपकरण और विचारों को भी खोलती है ताकि बिग डेटा का उपयोग कर लोगों की ट्रेवल वरीयता के सटीक विश्लेषण के माध्यम से अधिक यात्रियों को आकर्षित किया जा सके।

माना जा रहा है कि डिजिटल अर्थव्यवस्था घरेलू पर्यटन  को फिर से पटरी पर लाने में मदद कर रही है।

इससे जाहिर होता है कि चीन में आर्टिफिशियल इंजीलेंस जैसे माध्यमों का इस्तेमाल टूरिज़्म सेक्टर में होने लगा है। जिस तरह से कोरोना महामारी ने इस क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है, उसे देखते हुए तकनीक का इस्मेमाल नए मार्ग खोल सकता है।

अनिल पांडेय

रेडियो प्रोग्राम