(फोटो) सुंदर तिब्बत, सुंदर आली
2022-03-14 17:33:52

चीन का तिब्बत छिंगहाई-तिब्बत पठार पर स्थित है, जिसे विश्व की छत माना जाता है। जबकि आली प्रिफेक्चर तिब्बत की छत मानी जाती है। यहां माउंट एवरेस्ट, माउंट कैलाश, तालाब माफांगयोंगस्वो, ज़ादा मिट्टी जंगल आदि कई विश्व स्तरीय दर्शनीय स्थल मौजूद हैं। साथ ही यहां जंगली जानवरों का अच्छा स्थान और विश्व का सबसे ऊँचा पक्षी द्वीप भी है। फोटो के जरिए आली प्रिफेक्चर के सुन्दर दृश्य का आनंद उठाएं।

(श्याओयांग)