शीतकालीन पैरालंपिक गेम्स –चीन ने 18 स्वर्ण सहित 61 पदक जीते, तालिका में अव्वल रहे

2022-03-13 18:50:28

शीतकालीन पैरालंपिक गेम्स –चीन ने 18 स्वर्ण सहित 61 पदक जीते, तालिका में अव्वल रहे_fororder_Photo_ MengQiu Zhang

13वें शीतकालीन पैरालंपिक खेलों के अंतिम दिन रविवार को  सभी मुकाबले संपन्न हो गए। अंतिम दिन की पदक तालिका में मेजबान चीन पहले स्थान पर रहा। पिछले 9 दिनों में मेजबान टीम के पैराएथलीटों ने कुल 18 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसके अलावा 20 रजत और 23 कांस्य पदक भी मेजबान देश के खाते में गए। इस बार चीन के छह खेलों में कुल 98 पैराएथलीटों ने शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। जिसमें 68 पुरुष और 28 महिलाएं भी शामिल थीं। पदक तालिका में दूसरे स्थान पर यूक्रेन रहा जिसने 11 स्वर्ण, 10 रजत और 8 कांस्य पदकों सहित कुल 29 पदक जीते वहीं कनाडा ने 8 स्वर्ण पदकों के साथ पदकतालिका में तीसरा स्थान हासिल किया।

शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में इस बार चीन के ऐसे 17 एथलीट रहे जिन्होंने एक से ज्यादा पदक अपने नाम किया। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा इस पैरालंपिक खेलों में पांच पदक जीतने वाली महिला पैराएथलीट मंगछियो चांग का जिन्होंने पैरा अल्पाईन स्किईंग में बेहतरीन प्रदर्शऩ किया। 20 वर्ष की इस पैराएथलीट ने दो स्वर्ण और तीन रजत पदक अपने नाम किए जिसमें सुपर-जी और जायंट स्लालोम में स्वर्ण और डाउनहिल, सुपर कंबाईंड और स्लालोम में रजत पदक शामिल था।

इसके बाद अल्पाईन स्किईंग में ही चार पदक जीतने वाली दृष्टिबाधित पैराएथलीट चू ताछिंग ने तीन रजत और एक कांस्य पदक जीते। एक और अल्पाईन स्कियर महिला एथलीट सतौंग लिऊ ने भी तीन पदक जीते जिसमें एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल रहे। इसके अलावा पांच ऐसे पैराएथलीट रहे जिन्होंने 3-3 और 9 पैराएथलीटों ने 2-2 पदक जीते।

ये छठा मौका है जब चीन ने शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया है और ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वर्ष 2002 में अमेरिका के साल्ट लेक सिटी में हुए विंटर पैरालंपिक खेलों में चीन के चार पैराएथलीटों ने अल्पाईन स्किईंग और क्रॉस कंट्री स्किईंग में हिस्सा लिया था । इसके चार साल बाद 2006 में इटली के ट्यूरिन शहर में आयोजित हुए खेलों  में 8 पैराएथलीटों ने दो खेलों में हिस्सा लिया जिसमें से एक पैराएथलीट अल्पाईन स्किईंग में भी शामिल थे। 2010 में हुए कनाडा के वैंकुवर शहर में आयोजित हुए खेलों में सात खिलाड़ियों ने क्रॉस कंट्री स्किईंग में हिस्सा लिया था। वहीं 2014 में रशिया के सोची शहर में हुए खेलों में दो खेलों में 10 पैराएथलीटों ने हिस्सा लिया जिसमें व्हीलेचयर कर्लिंग और क्रॉस कंट्री स्किईंग जैसे दो खेल शामिल थे। इसके बाद वर्ष 2018 में हुए दक्षिण कोरिया के प्योंगछांग शहर मे आयोजित हुए 12 वें शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में चीन ने इन खेलों के इतिहास का अपना पहला स्वर्ण पदक जीता और पांच खिलाड़ियों के दल ने व्हीलचेयर कर्लिंग में अव्वल स्थान हासिल किया।

विंटर पैरालंपिक खेलों के इतिहास पर नज़र दौड़ाएं तो इनकी शुरुआत 1976 में स्वीडन की मेजबानी के साथ हुई थी। इसके बाद हर चार वर्ष में इन खेलों का आयोजन प्रारंभ हो गया लेकिन जापान के नगानो शहर में हुए 1998 के सातवें पैरालंपिक शीतकालीन खेलों के साथ ही शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेल एक ही स्थान पर कराए जाने लगे और ये परंपरापेइचिंग में संपन्न हुए 13 वें शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में भी जारी रही। 4 मार्च से रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुए 13 वें शीतकालीन पैरालंपिक खेल समापन समारोह के साथ रविवार 13 मार्च को संपन्न हुए। 14वें शीतकालीन पैरालंपिक खेल वर्ष 2026 में इटली के मिलान और कॉर्टिना शहरों में आयोजित किए जाएंगें।

रेडियो प्रोग्राम