पेइचिंग शीतकालीन पैरालंपिक में कभी नहीं मुरझाने वाले फूल
2022-03-08 20:27:50

इन दिनों पेइचिंग शीतकालीन पैरालंपिक खेल चल रहे हैं। पुरस्कार रस्म में एथलीटों को न केवल भारी पदक मिल रहे हैं, बल्कि ऊन से बने फूलों का गुलदस्ता भी दिया जा रहा है। ये फूल चीन में गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल है, जिसे ऊन की बुनाई तकनीक द्वारा बुना गया है और कभी नहीं मुरझाता है।

पेइचिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक खेल के दौरान पुरस्कार रस्मों में 1251 फूलों के गुलदस्तों का उपयोग किया जाता है, ये फूल सभी हस्त निर्मित हैं। केवल एक गुलाब को बनाने में बुनकर को कम से कम 5 घंटे लगते हैं। एक सुंदर गुलदस्ता पूरा करने में 35 घंटे तक का समय लगता है। शीतकालीन पैरालंपिक खेलों के लिए कुल 468 गुलदस्ता बनाने में पेइचिंग के 10 जिलों में 150 विकलांग लोगों को दो महीने से अधिक का समय लगा।

ये फूल न केवल सुन्दर हैं, बल्कि शीतकालीन पैरालंपिक के लिए चीनी विकलांग शिल्पकारों का समर्थन जताते हैं, और साथ ही साथ यह पेइचिंग 2022 शीतकालीन पैरालंपिक के लिए देश भर में लगभग 8.5 करोड़ विकलांग लोगों का आशीर्वाद भी दिया जाता है।

(श्याओ थांग)