अर्जेंटीना भी बेल्ट एंड रोड पहल में शामिल हुआ

2022-02-09 18:13:47

फिलहाल अर्जेंटीना के राष्ट्रपति फर्नांडीज की चीन-यात्रा के दौरान अर्जेंटीना ने चीन के साथ बेल्ट एंड रोड निर्माण मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये ।इस तरह अर्जेंटीना भी बेल्ट एंड रोड बृहद परिवार का एक सदस्य बन गया है ।

अपनी चीन यात्रा से पहले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति फर्नांडीज ने कहा था कि बेल्ट एंड रोड पहल से अर्जेंटीना के विकास को मदद मिलेगी ।विश्लेषकों के विचार में बेल्ट एंड रोड परिवार में शामिल होने से अर्जेंटीना चीन के साथ हरित विकास ,डिजिटल अर्थव्वस्था और अंटाक्टिक क्षेत्र के सहयोग का विस्तार करेगा ।

अब तक अर्जेंटीना ,चिली और पेरू समेत 20 लातिन अमेरिकी देशों ने चीन के साथ बेल्ट एंड रोड निर्माण मैमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये हैं ।अमेरिकी बोस्टन विश्वविद्यालय के पार्डी स्कूल आफ ग्लोबल स्टडीज के प्रोफेसर जोर्ज हेने ने बताया कि चीन का बेल्ट एंड रोड प्रस्ताव लातिन अमेरिका के विकास की मांग से मेल खाता है ।बुनियादी संस्थापन और पारस्परिक संपर्क के निर्माण से इस क्षेत्र की प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति बढ़ जाएगी ।

एक साथ सलाह-मशविरा, निर्माण और साझा करना बेल्ट एंड रोड पहल का सबसे बड़ा आकर्षण है ।8 वर्षों में चीन ने लगभग 150 देशों और 32 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ बेल्ट एंड रोड निर्माण के बारे में 200 से अधिक सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये हैं और 90 से अधिक द्विपक्षीय सहयोग तंत्र स्थापित किये हैं ।वह विश्व में सब से लोकप्रिय सार्वजनिक उत्पाद बन चुका है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम