चीनः सीरिया में आतंकवाद विरोधी कार्य पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सहयोग करे

2022-01-28 16:53:09

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि ताई बिन ने 27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सीरिया में आतंकवादी धमकी और बाहरी कब्जा समस्या पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने जोर दिया कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस मसले पर सहयोग मजबूत करना चाहिए।

ताई बिन ने उस दिन न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित एक खुली बैठक में कहा कि हाल में सीरिया के उत्तर पश्चिमी और पूर्वोत्तर भाग में  स्थिति डांवाडोल हो रही है। सीरिया में गैरकानूनी रूप से तैनात विदेशी सेना की सैन्य कार्रवाइयां भी तीव्र हो रही हैं, जिससे सीरिया में तनावपूर्ण स्थिति और बढ़ गयी है और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।

ताई बिन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव की मांग के मुताबिक समान मापदंड अपनाने चाहिए और एक साथ सीरिया में सभी आतंकी संगठनों पर हमला करना चाहिए। सीरिया की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करना सीरियाई समस्या का निपटारा करने में अपनाया गया सिद्धांत होना चाहिए। आतंकवाद का विरोध करना सीरिया में गैरकानूनी रूप से विदेशी सेना के तैनात होने का बहाना नहीं है।

ताई बिन ने जोर दिया कि हमें आतंकवादी संगठनों पर प्रहार करने में सीरिया सरकार के नेतृत्व अधिकार का सम्मान करना चाहिए।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम