शी चिनफिंग ने चीनी जनता को वसंत त्योहार की शुभकामनाएं दीं

2022-01-28 11:10:26

शी चिनफिंग ने चीनी जनता को वसंत त्योहार की शुभकामनाएं दीं_fororder_news2

चीनी परंपरागत त्योहार वसंत त्योहार आने के पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उत्तर चीन के शानशी प्रांत जाकर बुनियादी स्तर के कार्यकर्ताओं और आम लोगों का अभिवादन किया और देश की विभिन्न जातियों की जनता ,हांगकांग ,मकाओ व थाईवान के देशबंधुओं और प्रवासी चीनियों को वसंत त्योहार की शुभकानाएं दीं ।

26 से 27 जनवरी को शी चिनफिंग ने शानशी प्रांत के लिन फन और चिनचोंग आदि क्षेत्र जाकर गांवों ,प्राचीन सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण संस्थानों और उद्यमों का निरीक्षण किया ।

चिनचोंग शहर के पिंग योग प्राचीन शहर के दौरे में शी चिनफिंग ने कहा कि ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत में चीनी राष्ट्र की जीन व परंपरा निहित है ।हमें उनका अच्छी तरह संरक्षण करना चाहिए ।

27 फरवरी की दोपहर के  बाद शी चिनफिंग ने शानशी रुइ क्वांग ताप बिजली कंपनी का निरीक्षण किया ।उन्होंने बल दिया कि  हमें किसी दूसरे ने कार्बन पीक और कार्बन शून्यता बढ़ाने नहीं दिया ,बल्कि हमें यही काम करना है ।लेकिन यह लक्ष्य पूरा करना आसान नहीं है ।हमें नियम का पालन कर स्थिरता से यह काम आगे बढ़ना चाहिए ।(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम