चीन-रूस आपसी विश्वास मजबूत है

2022-01-27 19:04:20

हाल में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि नये युग में रूस-चीन व्यापक सामरिक साझेदारी संबंध 21वीं शताब्दी में देशों के संबंधों की एक मिसाल हैं। कुछ क्षेत्रों में यह संबंध परम्परागत सैन्य राजनीतिक गठबंधन संबंध से और मजबूत हैं। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 27 जनवरी को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूसी विदेश मंत्री के बयान से यह साबित हुआ कि चीन-रूस आपसी विश्वास बहुत मजबूत रहा है, दोनों के सामरिक सहयोग में पाबंदी नहीं लगी है और दोनों के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी की मैत्री की कोई सीमा नहीं है।

चाओ ने कहा कि चीन-रूस संबंध नये ढंग वाले बड़े देशों के बीच के संबंधों की मिसाल हैं। चीन रूस के साथ द्विपक्षीय सहयोग की भारी निहित शक्ति और श्रेष्ठता को पूरी तरह रिलीज करेगा, ताकि परिवर्तित दुनिया में और अधिक स्थिरता व सक्रिय ऊर्जा डाली जा सके।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम