• होम
  • न्यूज़
  • रेडियो
  • वीडियो
  • टिप्पणी
  • तिब्बत
  • चीनी कहानी
  • स्वर्णिम चीन के रंग्रा
  • पश्चिम की तीर्थ यात
  • चीनी ज्ञान कोष
  • चीनी भाषा सीखें
चीन-मॉरीशस संबंध नयी मंजिल पर पहुंचेंगे
2022-04-19 10:37:08

इस वर्ष के 15 अप्रैल को चीन व मॉरीशस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। दोनों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद द्विपक्षीय संबंध अच्छे रहे, और व्यावहारिक आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में समृद्ध उपलब्धियां हासिल हुई हैं। इसकी चर्चा में मॉरीशस स्थित चीनी राजदूत चू लीइंग ने कहा कि 50वीं वर्षगांठ चीन-मॉरीशस संबंधों में एक मील का पत्थर जैसा है। वह दोनों देशों के बीच सहयोग की एक नयी शुरूआत होगी। विश्वास है कि दोनों देश सहयोग को और घनिष्ठ करेंगे, मित्रता को गहन करेंगे, आपसी विश्वास को मजबूत करेंगे, और दोनों देशों के संबंधों को एक नयी मंजिल पर पहुंचाएंगे।

चू लीइंग के अनुसार चीन लगातार कई वर्षों से मॉरीशस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश बना हुआ है। वर्ष 2021 के जनवरी में चीन-मॉरिशस मुक्त व्यापार समझौता औपचारिक रूप से लागू हुआ, जो चीन व अफ़्रीकी देशों के बीच प्राप्त पहला मुक्त व्यापार समझौता है। इसने दोनों देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में नयी ऊर्जा डाली है। विश्वास है कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा चीनी उद्यम मॉरीशस में आकर पूंजी लगाएंगे, और चीन-मॉरीशस के व्यावहारिक सहयोग को और मजबूत करेंगे।

गौरतलब है कि चीनी संस्कृति मॉरीशस की विविध संस्कृतियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मॉरीशस एकमात्र अफ्रीकी देश है, जहां वसंत त्योहार की  छुट्टी होती है, और वह बैंक नोटों पर चीनी अवतार को मुद्रित करने वाला पहला अफ़्रीकी देश भी है।

चंद्रिमा

Links
  • Xinhua
  • China Daily
  • China.org.cn
  • Tibet.cn
  • Chinese Embassy

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040