• होम
  • न्यूज़
  • रेडियो
  • वीडियो
  • टिप्पणी
  • तिब्बत
  • चीनी कहानी
  • स्वर्णिम चीन के रंग्रा
  • पश्चिम की तीर्थ यात
  • चीनी ज्ञान कोष
  • चीनी भाषा सीखें
अफ़गान प्रतिनिधिमंडल पहली बार वार्ता के लिये किसी पश्चिमी देश पहुंचा
2022-01-23 18:48:28

स्थानीय समयानुसार 22 जनवरी की रात को अफगान अंतरिम सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी के नेतृत्व वाले अफ़गान सरकारी प्रतिनिधि मंडल ने नॉर्वे की राजधानी ओस्लो पहुंचकर वहां की यात्रा शुरू की।

नॉर्वे के विदेश मंत्रालय द्वारा इससे पहले जारी बयान के अनुसार नॉर्वे ने अफ़गान अंतरिम सरकार के प्रतिनिधिमंडल को 23 से 25 जनवरी तक नॉर्वे की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल नॉर्वे सरकार व नॉर्वे के कई मित्र देशों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेगा। साथ ही वे “विभिन्न क्षेत्रों से आए अफ़गान प्रतिनिधियों” के साथ वार्ता भी करेंगे। इस दौरान अफ़गानिस्तान में मानवीय सहायता, राजनीति व अर्थव्यवस्था आदि मुद्दों की चर्चा की जाएगी। नॉर्वे के अखबार "वेरडेन्स गैंग" के अनुसार अमेरिका, ब्रिटन, फ़्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि वार्ता में भाग लेंगे।

अफ़गान अंतरिम सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिदी ने एएफपी से बातचीत में कहा कि इस यात्रा से अफ़गान अंतरिम सरकार व यूरोपीय देशों के बीच वार्ता व समझ बढ़ाने की शुरुआत होगी। अफ़गान प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ कुछ अनसुलझे मामलों पर बातचीत करेगा। उन मामलों में अमेरिका द्वारा फ्रीज़ की गयी अफ़गान संपत्ति को अनफ़्रीज करना भी शामिल है।

चंद्रिमा

Links
  • Xinhua
  • China Daily
  • China.org.cn
  • Tibet.cn
  • Chinese Embassy

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040