भारतीय कर विभाग द्वारा चीनी कंपनियों पर बड़े पैमाने पर जांच शुरू करने पर चीन की प्रतिक्रिया

2021-12-24 13:21:29

भारतीय कर विभाग द्वारा चीनी कंपनियों पर बड़े पैमाने पर जांच शुरू करने पर चीन की प्रतिक्रिया_fororder_VCG31N1158788102

भारतीय "बिजनेस स्टैंडर्ड" की 23 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 21 और 22 दिसंबर दो दिनों में अखिल भारतीय मोबाइल फोन निर्माताओं और वितरकों पर बड़ी कार्रवाई की, इस दौरान भारत में श्याओमी, ओप्पो, वनप्लस, फॉक्सकॉन आदि चीनी मोबाइल फोन निर्माताओं के कार्यालयों और विनिर्माण संयंत्रों की आकस्मिक जांच की गई।

भारतीय कर विभाग द्वारा चीनी कंपनियों पर बड़े पैमाने पर जांच शुरू करने पर चीन की प्रतिक्रिया_fororder_VCG31482273111

भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने इसके बारे में कहा कि हमने उपरोक्त स्थिति पर ध्यान दिया है और चिंता भी व्यक्त की है। चीन सरकार ने हमेशा चीनी कंपनियों से विदेशों में कानूनों और विनियमों के अनुपालन में काम करने, अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निर्वाह करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग करने की मांग की है। इसके साथ ही चीन सरकार चीनी कंपनियों और नागरिकों के वैध अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन-भारत आर्थिक और व्यापार सहयोग का सार पारस्परिक लाभ और उभय जीत का है। दोनों देशों के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग और विकास दोनों देशों की जनता के समान हितों से मेल खाता है। चीन को आशा है कि भारत चीनी कंपनियों सहित बाजार की मुख्य संस्थाओं के लिए खुला, निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल प्रदान करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम