तिब्बती लोगों को टेलीमेडिसिन नेटवर्क से मिली बड़ी सुविधा

2021-12-09 17:22:11

तिब्बती लोगों को टेलीमेडिसिन नेटवर्क से मिली बड़ी सुविधा_fororder_1

तिब्बत स्वायत्त परदेश की स्वास्थ्य समिति से मिली खबर के अनुसार, अब तक तिब्बत में 90 प्रतिशत की चिकित्सा संस्थाओं में टेलीमेडिसिन प्रणाली की हार्डवेयर स्थापना और डिबगिंग का काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना का निर्माण पूरा होने के बाद 6 स्वायत्त प्रदेश स्तरीय, 20 शहर स्तरीय, 137 काउंटी स्तरीय और 690 कस्बे स्तरीय चिकित्सा और स्वास्थ्य संस्थाओं में टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध होगी, जिससे पठार पर लोगों की बीमारी के इलाज के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी।

तिब्बती लोगों को टेलीमेडिसिन नेटवर्क से मिली बड़ी सुविधा_fororder_11

टेलीमेडिसिन सर्विस प्लेटफॉर्म की स्थापना तिब्बत के "इंटरनेट प्लस चिकित्सा स्वास्थ्य" का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस वर्ष इसमें 16.7 करोड़ युआन का निवेश किया गया। इस परियोजना का निर्माण पूरा होने के बाद तिब्बत में चिकित्सा सेवा प्रणाली के निर्माण में गति मिलेगी, पूरे स्वायत्त प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता वाले चिकित्सा संसाधन के अभाव वाली समस्या का समाधान होगा, और रोगियों का चिकित्सा खर्च कम होगा।

बताया गया है कि टेलीमेडिसिन सर्विस प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर आधारित दूरस्थ शिक्षा, और दूरस्थ आरक्षण जैसे 10 से अधिक कृत्यों को बखूबी अंजाम देगा, और तिब्बत में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के समग्र स्तर में और सुधार कर सकेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम