तिब्बत में घास के मैदानों की वनस्पति आवरण दर 47.14 प्रतिशत तक पहुंच गई

2021-11-25 17:18:08

तिब्बत चीन में प्राकृतिक घास के मैदान का सबसे बड़ा क्षेत्र वाला प्रांत है, और राष्ट्रीय पारिस्थितिक सुरक्षा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

तिब्बत वानिकी और चरागाह ब्यूरो के अनुसार, पिछले 5 सालों में तिब्बत ने वन और घास पारिस्थितिक संरक्षण और निर्माण करने पर कुल 20.23 अरब युआन का निवेश किया। वन आवरण दर 12.14 प्रतिशत से 12.31 प्रतिशत तक पहुंच गई, वहीं घास के मैदान वनस्पति आवरण दर 42.3 प्रतिशत से 47.14 प्रतिशत के बीच है।

आने वाले 5 सालों में तिब्बत प्रमुख पारिस्थितिक क्षेत्रों के संरक्षण और शासन को बढ़ाया जाएगा, और पारिस्थितिक पर्यावरण को और बेहतर बनाया जाएगा।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम