चीन ने "आधुनिकीकरण" में नया अर्थ शामिल किया- पूर्व सर्बियाई राष्ट्रपति

2021-10-28 17:58:55

चीनी समाचार पत्र छानखाओ श्याओशी की बैबसाइट ने 23 अक्तूबर को पूर्व सर्बियाई राष्ट्रपति बोरिस टैडीक द्वारा लिखित“चीन ने‘आधुनिकीकरण’में नया अर्थ शामिल किया”शीर्षक लेख प्रकाशित किया।

अपने लेख में टैडीक ने कहा कि स्वर्गीय चीनी नेता तंग श्याओफिंग ने गत शताब्दी के 70 के दशक में “चार आधुनिकीकरण” वाला मुख्य लक्ष्य पेश किया। उस समय दुनिया को उम्मीद नहीं थी कि चीन 21वीं सदी में "आधुनिकीकरण" की अवधारणा को फिर से परिभाषित करेगा। आज जब चीन के आधुनिकीकरण की चर्चा करते समय हम न केवल विभिन्न क्षेत्रों में चीन द्वारा तेज़ गति से प्राप्त उपलब्धियां का जिक्र करते हैं, बल्कि इस पर भी चर्चा करते हैं कि वह आधुनिकीकरण का नया वैश्विक बेंचमार्क बन गया है।

चीन ने“आधुनिकीकरण”में नया अर्थ शामिल कर हमारे लिए एक आदर्श मिसाल बनाई। पश्चिमी पारंपरिक अर्थ में आधुनिकीकरण वर्तमान चुनौतियों का मुकाबला करना बेकार है, जिससे सारी दुनिया को लंबे समय तक रुकावट पड़ी। मतलब है कि “आधुनिकीकरण” वाली अवधारणा और अभ्यास पश्चिम से शुरु हुआ, लेकिन परिवर्तन का समय आ चुका है, यह चीन की विचारधारा और अभ्यास के माध्यम से पुनर्जन्म और रूपांतरित होगा।

चीन के प्रति पश्चिमी दुनिया की गलतफहमी की चर्चा करते हुए अपने लेख में टैडीक ने कहा कि चीन को खुद को समायोजित करना चाहिए, और पश्चिमी दुनिया को भी चीन के साथ अपने संपर्क को समायोजित करना चाहिए। दोनों पक्षों को एक ही दिशा की और आगे बढ़ने से आपसी लाभ मिल सकेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम