चीन ने 106 देशों और 4 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को 1 अरब 50 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध करवाये

2021-10-26 17:25:53

26 अक्तूबर को चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में चीन की महामारी विरोधी सहायता और अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग के संबंधित विषयों का परिचय दिया गया।

चीनी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विकास और सहयोग विभाग के अध्यक्ष ल्वो चाओह्वी ने कहा कि पिछले वर्ष चीन ने 150 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों को सुरक्षात्मक कपड़े, मास्क, वेंटिलेटर समेत बड़ी संख्या में महामारी रोकथाम सामग्री प्रदान की है। इस वर्ष अब तक चीन ने 106 देशों और 4 अंतरराष्ट्रीय संगठनों को 1 अरब 50 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध करवाये, जो विश्व के पहले स्थान पर है।  

ल्वो ने कहा कि चीन ने महामारी की रोकथाम और नियंत्रण, अंतर्राष्ट्रीय महामारी विरोधी सहयोग के नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह चीन के विदेशी सहायता कार्य में एक इंद्रधनुष और गौरव है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम