भारत पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को क्वारंटाइन नियमों में राहत

2021-10-22 16:26:54

भारत पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को क्वारंटाइन नियमों में राहत_fororder_VCG31N1236035256

भारत में महामारी की गंभीर स्थिति को दूर करने के साथ-साथ भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 अक्तूबर को नये दिशा-निर्देश जारी किए। इनके अनुसार कुछ देशों से पर्यटकों को भारत में प्रवेश करने पर क्वारंटाइन नियमों में छूट दी जाएगी।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नये दिशा-निर्देश भारत से महामारी-रोधी टीकाकरण प्रमाण पत्र के लिए पारस्परिक मान्यता समझौतों पर हस्ताक्षर करने वाले देशों के इन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों पर लागू होते हैं, जिन्होंने टीके लगवाए हैं। भारत में पहुचने के 15 दिन पहले इन पर्यटकों को टीके लगाए होने चाहिए। साथ ही उन्हें पिछले 72 घंटों में न्यूक्लिक एसिड परीक्षण की नकारात्मक परिणाम रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इस 25 अक्तूबर से इस शर्त को पूरा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भारत में पहुंचेंगे, तो उन्हें हवाई अड्डे से सीधे निकलने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन उन्हें भारत में 14 दिन में अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की जरूरत होगी। यह नियम भारतीय लोगों पर लागू भी होता है, जो भारत से टीकाकरण प्रमाण पत्र के लिए गैर-पारस्परिक रूप से मान्यता समझौतों पर हस्ताक्षर करने वाले देशों से लौटेंगे, लेकिन वे भारत सरकार द्वारा अनुमोदित या डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रमाणित टीके लगवा चुके हैं।

नये दिशा-निर्देश के मुताबिक अगर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भारत की ओर यात्रा करने के दौरान संबंधित लक्षण पैदा हों, तो भारत में प्रवेश करते हुए उन्हें क्वारंटाइन जबरदस्ती रूप से दिया जाएगा। हवाई अड्डों के अलावा यह नया दिशा-निर्देश समुद्री बंदरगाह या भूमि बंदरगाह से भारत में प्रवेश करने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों पर लागू भी होता है।

भारतीय मीडिया ने रिपोर्ट की कि अब तक भारत ने ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूक्रेन, बेलारूस, बेल्जियम, सर्बिया व नेपाल आदि 11 देशों से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।  

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम