पूरी प्रक्रिया वाले जन लोकतंत्र से चीनी जनता सही माइने में देश का मालिक बनी

2021-10-15 10:25:24

हाल ही में आयोजित चीनी केंद्रीय जन प्रतिनिधि सभा कार्य बैठक पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गहराई से पूरी प्रकिया वाले जन लोकतंत्र अवधारणा पर प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा कि एक देश लोकतांत्रिक है या नहीं, इसकी कुंजी है कि जनता सही माइने में देश का मालिक है या नहीं। पूरी प्रक्रिया वाले जन लोकतंत्र का मतलब है कि जनता के स्वामित्व को सुनिश्चित करना और जनता की असली मांग पूरी करने वाली लोकतांत्रिक व्यवस्था। यह चीनी लोकतंत्र की स्पष्ट विशेषता है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने जन्म से ही देश में जनता के स्वामित्व को पूरा करना ही अपना महत्वपूर्ण कार्य माना था। नये चीन की स्थापना के बाद जन प्रतिनिधि सभा व्यवस्था की स्थापना, बहुदलीय सहयोग तथा राजनीतिक सलाहकार सलाह-मशविरे जैसे सिलसिलेवार राजनीतिक तंत्रों के जरिये जनता के हाथ में देश के सभी अधिकारों को सुनिश्चित किया गया। सीपीसी की 18वीं कांग्रेस के बाद सीपीसी ने लोकतांत्रिक राजनीति के विकास की समझ गहराकर पूरी प्रक्रिया वाला जन लोकतंत्र अवधारणा पेश किया।

जन प्रतिनिधि महासभा व्यवस्था चीन में पूरी प्रक्रिया वाले जन लोकतंत्र का महत्वपूर्ण माध्यम है, जो सत्तारूद्ध पार्टी और सरकार द्वारा फैसला लेने, फैसले का कार्यान्वयन करने और निगरानी करने समेत हरेक अंक में जनता की आवाज सुनी जाने को सुनिश्चित करता है। पिछले 60 से अधिक साल खासकर सुधार व खुलेपन के 40 से अधिक सालों के अभ्यासों से साबित है कि जन प्रतिनिधि सभा व्यवस्था ने चीन में आर्थिक कमाल और लंबे समय तक सामाजिक स्थिरता की करिश्मा के लिए महत्वपूर्ण तांत्रिक गारंटी प्रदान की है।

चीन में पूरी प्रक्रिया वाले जन लोकतंत्र की सफलता से जाहिर है कि लोकतंत्र पूरा करने के अनेक तरीके हैं। विभिन्न देशों को अपनी राष्ट्रीय स्थिति के मुताबिक अपना लोकतांत्रिक विकास रास्ता चुनने का अधिकार है। भविष्य में चीन पूरी प्रक्रिया वाले जन लोकतंत्र के रास्ते पर कायम रहकर बेहतर जीवन के प्रति जनता की आकांक्षा पूरा करेगा और मानव राजनीतिक सभ्यता की प्रगति के लिए चीनी बुद्धिमता प्रदान करेगा। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम