चीनी सुझाव ने पृथ्वी के जीवों के साझा भविष्य के निर्माण के लिए दिशा दिखायी

2021-10-13 10:16:36

चीनी सुझाव ने पृथ्वी के जीवों के साझा भविष्य के निर्माण के लिए दिशा दिखायी_fororder_news7

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 12 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यूएन जैव विविधता संधि के हस्ताक्षरकर्ताओं की 15वीं महासभा की शिखर बैठक में भाग लेकर मुख्य भाषण दिया ।उन्होंने पृथ्वी के भविष्य ,निर्माण के उपायों और चीन के कदमों की व्याख्या की और पृथ्वी के जीवों के साझे भविष्य के निर्माण के लिए दिशा दिखायी ,चीनी बुद्धिमता व शक्ति का योगदान दिया और बड़े देश की जिम्मेदारी दिखायी ।

जैव विविधता मानव के अस्तित्व और विकास का आधार है ।यूएन की संबंधित रिपोर्ट के अनुसार जैव विविधता अभूतपूर्व गति से लुप्त हो रही है ।मानवता के लिए पृथ्वी के किस तरह के जैव समुदाय का निर्माण किया जाय, यह एक नाजुक मुद्दा बन गया है ।

पारिस्थितिकी सभ्यता पर संयुक्त राष्ट्र की पहली वैश्विक बैठक में विश्व ने चीन का जवाब सुना है यानी मानव और प्रकृति का सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व , आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच तालमेल बिठाना और विश्व के विभिन्न देशों का समान विकास ।इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए शी चिनफिंग ने चार सूत्रीय सुझाव भी पेश किये ।

आर्थिक विकास और पर्यावरण का सामंजस्य पूरा करना पूरे विश्व के लिए एक कठिन सवाल है ।राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बल दिया कि हमें पारिस्थितिकी के लाभ को विकास के लाभ के रूप में बदलना चाहिए ताकि हरित पहाड़ और स्वच्छ नदी अनमोल संपत्ति बन जाए ।यह सुझाव वर्तमान में खास महत्व रखता है ।

वैश्विक जैव विविधता की सुरक्षा के लिए शी ने कई ठोस कदमों की घोषणा भी की ,जैसे चीन 1 अरब 50 करोड़ युआन प्रदान कर खुनमिंग जैव विविधता कोष स्थापित करेगा ।

वैश्विक पारिस्थितिकी सभ्यता निर्माण के अहम भागीदार ,योगदानकर्ता और मार्गदर्शक के नाते चीन विभिन्न पक्षों को वर्ष 2020 के बाद वैश्विक जैव विविधता ढांचा बनाने के लिए योगदान बढ़ाएगा और पृथ्वी के जीवों के साझे भविष्य के लिए अधिक योगदान देगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम