फ़ुमिओ किशिदा बने जापान के 100वें प्रधानमंत्री

2021-10-04 17:45:41

फ़ुमिओ किशिदा बने जापान के 100वें प्रधानमंत्री_fororder_5

जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए अध्यक्ष फ़ुमिओ किशिदा ने 4 अक्तूबर को प्रतिनिधि सभा और सीनेट के प्रधानमंत्री चुनाव में आधे से अधिक वोट जीते और जापान के 100वें प्रधानमंत्री चुने गए। सुगा योशीहिदे ने एक साल से अधिक समय तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पद छोड़ दिया। किशिदा ने तुरंत कैबिनेट बनाना शुरू किया। प्रधानमंत्री के नियुक्ति समारोह और महल में आयोजित कैबिनेट प्रमाणन समारोह के बाद, नई कैबिनेट का शुभारंभ 4 अक्तूबर की रात को आधिकारिक तौर पर किया जाएगा। कोरोना महामारी से लड़ना और आर्थिक पुनरुद्धार नए शासन के लिए प्रमुख मुद्दे बन गए हैं।

किशिदा ने 29 सितंबर को कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए नीति सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और दसियों ट्रिलियन येन के पैमाने पर आर्थिक उपाय तैयार करेगी। उन्होंने "नया पूंजीवाद" बनाने का प्रस्ताव और आर्थिक विकास और वितरण के पुण्य चक्र के माध्यम से अमीर और गरीब के बीच की खाई को खत्म करने का विचार पेश किया।

4 अक्तूबर की सुबह अस्थायी कैबिनेट बैठक में सुगा योशीहिदे के मंत्रिमंडल ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। सुगा योशीहिदे 384 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम